भारतीय टीम के जबरदस्त गेंदबाज शार्दूल ठाकुर अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते है। और हमेशा ही फैंस को अपनी किसी फोटो या वीडियो से एंटरटेन करते रहते है। और हमेशा की तरह अब एक बार फिर से शार्दूल सोशल मीडिया में चर्चित हो रहे है। जहां उन्होंने इंस्टाग्राम पर अर्जिक्य रहाणे और कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक फोटो साझा करते हुए, कैप्शन में लिखा, की बॉडीगार्ड रखना फेमस होने लिए बहुत जरूरी है। ऐसा मेरा मानना है। और अब शार्दूल के इस पोस्ट पर भारतीय टीम के लाजवाब स्पिनर युजवेंद्रा चहल ने रिएक्शन दिया। और अपने इस रिएक्शन में उन्होंने रोहित और अर्जिक्य की बॉडी का मजाक उड़ा दिया।
चहल ने लिखा, की बॉडीगार्ड की बॉडी कहा है, ठाकुर साहब। इसके साथ चहल ने हंसने वाले इमोजी भी पोस्ट किए। लेकिन आपको बता दे, की चहल अपने इस कॉमेंट के चलते अब खुद ही ट्रोल होने लगे है। एक यूजर ने चहल को ट्रोल करने के लिए कॉमेंट में लिखा, की इतने में तो 10 चहल आ जायेगे भाई। वही दूसरे यूजर ने लिखा, की देखो बॉडी की बात कौन कर रहा है। हालाकि दोस्तो ये पहली बार नहीं है, की चहल सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए है। क्योंकि इसके पहले भी बहुत बार चहल सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके है।
वही अगर शार्दूल ठाकुर की बात करे, तो आपको बताना चाहेंगे, की पिछले साल शार्दूल ने सीएसके की तरफ से आईपीएल में प्रदर्शन दिखाया था, लेकिन इस बार वे दिल्ली कैपिटल की तरफ से खेलते हुए नजर आयेंगे। बता दे, की इस बार दिल्ली कैपिटल ने उन्हे पूरे 10.75 करोड़ रूपए में खरीदा है। वही चहल राजस्थान रॉयल्स की टीम में जुड़े है।
हालाकि पिछले साल चहल विराट की टीम आरसीबी का हिस्सा थे। दोस्तो ऐसा माना जा रहा है, की इस बार आईपीएल बेहद जबरदस्त तरीके से खेला जाएगा। क्योंकि इस बार आईपीएल में दो नई टीमें लखनऊ और गुजरात भी शामिल हुई हैं। और इसलिए आईपीएल दर्शक बेसब्री से आईपीएल का इंतजार कर रहे है।
‘बॉडीगार्ड की बॉडी कहां है?’, युजवेंद्र चहल ने उड़ाया कप्तान रोहित शर्मा की बॉडी का मजाक
