क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से आईपीएल शुरू होने का इंतजार कर रहे है। ये बात सभी को पता है, की आईपीएल का मेगा ऑक्शन कुछ ही दिन पहले संपन्न हुआ है। जिसमे सभी टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल कर लिया है। हालाकि इस बार मेगा नीलामी में हमे बहुत से चौकाने वाले फैसले भी देखने को मिले है। लेकिन सफलतापूर्वक मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका है।
आपको बता दे, की इस बार के आईपीएल में काफी कुछ बदलाव हुआ है। और ये आईपीएल काफी जबरदस्त होने वाला है। जिसके चलते फैंस काफी उत्साहित हो रहे है। क्योंकि इस बार तो आईपीएल में दो नई टीमें भी जुड़ी है। और सभी के मन में ये सवाल है, की आखिर किस तरह से इस बार का आईपीएल देखने मिलेगा।जहां पहले पॉइंट्स टेबल पर 8 टीमें मौजूद होती थी। इस बार 10 टीमें देखने मिलेगी।
और जब 8 टीमें पॉइंट्स टेबल पर होती थी, तब अक्सर टीमों के बीच लड़ाई होती रहती थी। और इस बार जब दो नई टीमें जुड़ेगी। तो आईपीएल के और भी रोमांच देखने मिलने वाला है। दोस्तो इस बार के मेगा ऑक्शन में आईपीएल की दोनो नई टीम लखनऊ और एहमदाबाद ने जिस तरह से अपना जलवा दिखाया है, उसे देखकर लग रहा है, की आईपीएल खेली में ये टीमें किसी से कम नहीं होगी।
वही अगर इस बार आईपीएल के शुरुवात की बात करे, तो मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से आईपीएल की शुरुवात 27 मार्च से बताई जा रही है। वही इस बात का फैसला बीसीसीआई ने पहले ही कर दिया है, की ये मैच महाराष्ट्र और पुणे में खेले जायेंगे। दूसरी तरफ अगर प्लेऑफ को देखा जाए, तो बीसीसीआई के मुताबिक प्लेऑफ अहमदाबाद में देखने मिल सकते है।
लेकिन अब हमे देखना ये है, की इस बार बीसीसीआई किस तरह से मेगा ऑक्शन का फॉर्मेट सामने रखेगी। क्योंकि इस बार आईपीएल कुछ चुनिंदा मैदानों में खेला जाएगा। तो टीमों का होमग्राउंड क्या होगा? और बीसीसीआई ने किस तरह से इस बार सब कुछ आयोजित किया है।