डिंपल ने कई बार काका के घर भिजवाए तलाक के कागज, फिर भी नहीं हो पाए अलग

जैसा की हम सब को पता है कि बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना उर्फ काका मने जाते है l इनके और डिंपल कपाड़िया की शादी कि चर्चाये हमेशा से ही खास रही हैं। काका ने उम्र में अपने से 16 साल छोटी लड़की को विवाह के लिए प्रोपोज कर दिया था। डिंपल ने भी राजेश के प्यार के लिए अपने फ़िल्मी करियर को दाव पर लगा कर उनके साथ घर बसा लिया था।

डिंपल नहीं चाहती थी, की वो फिल्मों में काम छोड़े लेकिन काका के कहने पर उन्होंने फ़िल्मी करियर से ब्रेक ले लिया था। ‘बॉबी’ जैसी ब्लाकब्लास्टर फिल्म के बाद डिंपल लगभग 10 सालों तक फिल्मों से दूर रही लेकिन जब उनके और राजेश खन्ना के रिश्ते में दरार आने लगी तो उन्होंने फिर से फिल्मों में वापसी का मन बना लिया।

शादी के 10 साल बाद आपसी झगड़े के कारण राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिया अलग हो गए थे, फिर डिंपल ने फिल्मों में वापसी कर ली थी। डिंपल और सनी देओल के अफेयर के चर्चे बहुत सुनने को मिला था। जबकि राजेश खन्ना का नाम भी टीना मुनीम के साथ जुड़ने लगा था।

काका टीना के साथ लिव इन में रहते थे। जिसके बाद डिंपल ने काका को तलाक के पेपर भिजवा दिए थे। डिंपल ने कई बाद तलाक के पेपर भिजवाये लेकिन राजेश खन्ना ने कभी साइन नहीं किए और एक समय ऐसा भी आ गया था। जब वह पेपर रिसीव ही नहीं करते थे।

काका डिंपल से अलग होने के बाद भी उन्हें तलाक नहीं दिया। जिसके पीछे का प्रमुख कारण उनकी बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना थी। जितना बार तलाक का पेपर आता था काका या तो साइननहीं करते थे या रिसीव नहीं करते थे।