करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं पंकज त्रिपाठी, जानें एक फिल्म के लिए कितनी लेते हैं फीस

बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। पंकज त्रिपाठी पंकज ने अपनी फिल्मों से दर्शकों का दिल खूब जीता है। पंकज बॉलीवुड एक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं। धीरे-धीरे पंकज की कमाई भी काफी अच्छी हो रही है। ये करोड़ो की सम्पति के मालिक है। पंकज की हाल ही में रिलीज हुई फिल्में ना सिर्फ हिट हो रही हैं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है।

भारतीय रुपयों के हिसाब से उनकी नेट वर्थ 40 करोड़ है। पंकज की इनकम का मेन सोर्स फिल्में और ब्रांड एंडोर्समेंट है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि पंकज की नेट वर्थ आने वाले 3 साल में 40 प्रतिशत बढ़ सकती है।

पंकज त्रिपाठी एक फिल्म के लिए 3-4 करोड़ रुपये लेते हैं। इसके साथ ही ह प्रॉफिट भी शेयर करते हैं। वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वह 1-2 करोड़ लेते हैं। पंकत त्रिपाठी का बेलसंड में लग्जरी घर है। उनकी प्रॉपर्टी 16 करोड़ की है. इसके अलावा भी देश में पंकज की कई प्रॉपर्टी है।

उनके पास मर्सिडीज बेन्ज E200, टोयोटा फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज एमएल 500 उन्होंने साल 2003 में कन्नड़ फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद साल 2004 में उन्होंने हिंदी फिल्म रन में काम किया.पंकज अभी लास्ट फिल्म मिमि में नजर आए थे। फिल्म में पंकज के काम की तारीफबहुत होती है।