इन दिनों आईपीएल को लेकर चारो तरफ उत्साह दिखाई दे रहा है। आईपीएल की शुरुवात 26 मार्च से होने वाली है। जिसके लिए दर्शक बहुत खुश है। और अपनी खुशी को अपने तरीके से शेयर कर रहे है। आईपीएल को लेकर बहुत से लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया है। इसी बीच इंग्लैंड के एक खेल पत्रकार लॉरेंस बूथ द्वारा आईपीएल की आलोचना की गई है। और अब इसका मुंह तोड़ जवाब भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और स्पिनर आर अश्विन ने दिया है। आपको बताना चाहेंगे, की लॉरेंस बूथ ने सोशल मीडिया पर आईपीएल के शेड्यूल की बुराई की।
उन्होंने लिखा, की आईपीएल का शेड्यूल क्रिकेटिंग कैलेंडर का छठवां हिस्सा मतलब लगभग 2 महीने ले लेता है। और उनकी इसी बात पर अश्विन ने उन्हे जवाब में कहा, की फुटबॉल टूर्नामेंट इंग्लिश लीग पूरे 6 महीनो तक चलती है। और इसी दौरान अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया, की लॉरेंस बूथ ने ट्वीट कर आईपीएल शेड्यूल के ऊपर तंज मारा है। उन्होंने कहा, की आईपीएल एक साल का एक तिहाई हिस्सा ले लेती है। इंग्लिश प्रीमियर लीग भी तो खेली जाती है। और वह पूरे 6 महीनो तक चलती है। और उसमे खिलाड़ियों को दो मैचों के बाद थोड़ा आराम मिलता है।
क्योंकि वे हफ्ते में सिर्फ एक या दो बार ही खेलते है। ये अलग बात है, की अभी क्रिकेट का उस मुकाम तक पहुंचना बाकी है। और इस पर बहुत प्रकार सवालिया निशान भी है। लेकिक इसके बावजूद आईपीएल एक ऐसी लीग है, जो क्रिकेट को उस मुकाम तक ले जाने की क्षमता रखती है। सभी क्रिकेट फैन्स, दर्शक, क्रिकेट खेलने वाले देश और स्टेकहोल्डर्स यह बात पहले से जानते हैं। इस आईपीएल के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट के बाकी फॉर्मेट यावर्ल्ड इवेंट को छोटा भी किया जा सकता है।
दोस्तो अगर आर अश्विन की बात करे, तो अश्विन इस बार हमे राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए दिखने वाले है। जहां मेगा ऑक्शन के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने उन्हे 5 करोड़ रुपए में खरीदा है। हालाकि पिछले सीजन तक अश्विन को दिल्ली कैपिटल के साथ खेलते हुए देखा जा चुका है। लेकिन इस बार दिल्ली टीम ने उन्हे रिटेन नही किया। वही अगर इनके प्रदर्शन की बात करे, तो उन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 167 मैचों में शिरकत की है, जहां उन्होंने दमदार तरीके से 145 विकेट अपने नाम किए है।