वीडियो : रविंद्र जडेजा लाइव मैच में बने ‘पुष्पराज’, इरफ़ान पठान ने पूरा किया डायलॉग

भारत और श्रीलंका के बीच आज से टी20 सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां एक बार फिर से भारत ने जोरदार प्रदर्शन किया। और काफी समय बाद भारतीय टीम में वापिस लौटे, रवींद्र जडेजा ने आते ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है।

और मुकाबले के दौरान मैदान में उन्होंने कुछ ही समय पहले रिलीज हुई मशहूर फिल्म पुष्पा के अंदाज में कुछ हरकत की। दरअसल मैदान में जडेजा ने शानदार तरीके से एक विकेट हासिल किया। और विकेट लेने के बाद अल्लू अर्जुन की तरह दाढ़ी के नीचे हाथ फेरते दिखे। और वही दूसरी तरफ कमेंट्री कर रहे इरफान खान ने पुष्पा मूवी का सबसे ज्यादा चर्चित होने वाला डायलॉग भी बोला।

जहां उन्होंने जडेजा को दाढ़ी में हाथ फेरते हुए देखा, वही इरफान से रहा नही गया, और उन्होंने झुकूंगा नही बोलकर मूवी का पूरा डायलॉग किया। साथ आपको बताना चाहेंगे, की करीब ढाई महीने बाद जडेजा चोट से बाहर आएं है। और भारतीय टीम में शामिल हुए। हालाकि इसके पहले भी उन्हे पुष्पा मूवी के एक शानदार डायलॉग में इंस्टाग्राम रील्स बनाते हुए देखा गया है।

बता दे, की ये घटना 10वे ओवर की है जब जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे, और उनके सामने बल्लेबाजी में श्रीलंका के दिनेश चांदीमल मौजूद थे। जैसे ही जडेजा ने गेंद डाली दिनेश ने आगे बढ़कर शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान बल्ले और गेंद का संपर्क नहीं हुआ, और विकेटकीपिंग कर रहे ईशान किशन ने बिना देरी किए, दिनेश को आउट किया।

और यही विकेट मिलने के बाद जडेजा को पुष्पा स्टाइल करते देखा गया। बता दे, की टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने आई, और ईशान किशन और रोहित शर्मा ने टीम की तरफ से ओपनिंग की। दोनो ने पहले विकेट के लिए 111 रनो की दमदार पारी को अंजाम दिया।

जहां ईशान ने 56 गेंदों में 89 और रोहित ने 32 गेंदों का सामना करते हुए, 44 रन बनाए। वही तीसरे नंबर पर विराट की जगह श्रेयस अय्यर को उतारा गया, जहा इन्होंने धमाकेदार तरीके से 203 स्ट्राइक रेट से 20 गेंदों पर नाबाद रहकर 57 रन निकाले।