जीत के बाद इस खिलाड़ी पर जमकर भड़के रोहित शर्मा, कहा- ‘अगली बार ऐसी गलती की, तो सीधा टीम से बाहर’

भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई स्टेडियम में संपन्न हो चुका है। जहां भारत ने खतरनाक जलवा दिखा कर श्रीलंका को 62 रनो से शिशक्त दी। बता दे, की मैदान में जितनी देर मैच चला, किसी भी समय श्रीलंका का रुद्र रूप देखने नही मिला। वही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम के इस तरह के प्रदर्शन से बेहद खुश नजर आए। और मैच के बाद रोहित ने टीम के सारे खिलाड़ियों के बारे में अच्छी बाते बताई। साथ ही एक खिलाड़ी ऐसा था, जिसके प्रदर्शन से रोहित शर्मा कुछ खास खुशी नहीं हुई, और रोहित ने इस खिलाड़ी के ऊपर नाराजगी भी जताई।

फ्रेंड्स भारतीय टीम ने श्रीलंका को पहले मुकाबले में जरूर हराया है, लेकिन रोहित शर्मा टीम के एक खिलाड़ी से अब भी नाराज है, और वे खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वेंकटेश अय्यर है। दरअसल दोस्तो मैच के दौरान जब श्रीलंका को पारी खेली जा रही थी, तब भुवनेश्वर कुमार ओवर करने आए, जहां उन्होंने दमदार गेंदबाजी करते हुए वेंकटेश की तरफ एक कैच दिया, लेकिन ये आसान सा कैच वेंकटेश ने छोड़ दिया। और यही वो कारण रहा जिससे रोहित नाखुश थे।

हालाकि इसके बाद भारतीय टीम की तरफ से दो कैच और छोड़े गए। तब रोहित ने कहा, की अब यह लगातार होता जा रहा है। हम आसान कैच बार बार छोड़ रहे है। हमारी फील्डिंग कोच को अभी और काम करना बाकी है। मिशन ऑस्ट्रेलिया से पहले हमे एक बेहतरीन फील्डिंग टीम की जरूरत है। और ये गलती बार बार बर्दास्त नही होगी। और इस दौरान साफ नजर आ रहा था, की रोहित वर्ल्ड कप की तैयारियों में किसी प्रकार की कोई कमी नही रखना चाहते है।

वहीं इस मैच में ओपनर ईशान किशन के प्रदर्शन से कप्तान रोहित शर्मा बेहद खुश थे। ईशान ने इस मुकाबले में 89 रनों की पारी खेली। रोहित ने कहा, मैं ईशान को लंबे समय से जानता हूं। मुझे उसकी ताकत के बारे में भी पता है। दूसरे छोर से उसे खेलते देखना सुखद था। मैं उसे अच्छे से पहचानता हूं क्योंकि हम लंबे समय से एक ही आईपीएल टीम से खेलते हुए आ रहे हैं। बता दें कि ईशान ने अकेले दम पर पहले वनडे में टीम इंडिया को तगड़ी शुरुआत दी।

मैच की बात करे, तो इस मैच में एक बार फिर से ईशान किशन और रोहित शर्मा द्वारा मैच की शुरुवात की गई थी। हालाकि जब वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच था, तब ईशान काफी शांत नजर आए, लेकिन इस बार ईशान ने कोई कमी नही छोड़ी। और दमदार तरीके से बल्लेबाजी के फॉर्म में नजर आए। इन्होंने मैच की शुरुआत करते हुए, 56 गेंदों में 89 रनो की धाकड़ पारी खेली। इसी दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के भी देखने मिले।

वही श्रेयस अय्यर ने 28 गेंदे खेलते हुए नाबाद रहकर 57 रनो की खतरनाक पारी को अंजाम दिया। इस बीच 5 चौके और 2 छक्के भी इन्होने लगाए। इसके अलावा टीम के कप्तान रोहित ने 44 रन और जडेजा मात्र 3 रन बनाकर नाबाद रहे। आपको बता दे, की भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में 62 रनो से कड़ी मात दी है।

इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जहां पहले बल्लेबाजी कर भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 199 रन बनाकर श्रीलंका के सामने 200 रनो का लक्ष्य खड़ा दिया। वही श्रीलंका 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रनो पर ही ढेर हो गई।