रिद्धिमान साहा पर BCCI लेगा एक्शन, इस नियम के उल्लंघन का लगा आरोप

फिलहाल भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है। जहां भारतीय टीम में बहुत से दिग्गज खिलाड़ी देखने को मिले है। वही टेस्ट टीम में रिद्धिमान साहा का चयन न होने से वे अब लगातार सुर्खियों में छा रहे है। इंटरव्यू न देने पर पत्रकार द्वारा दी गई धमकी हो या फिर टीम में शामिल न हो पाने के बाद रिद्धिमान द्वारा दिए गए बयान, लेकिन पिछले कई दिनों से वे लगातार विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे है।

बीसीसीआई अब रिद्धिमान से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के नियमो का जवाब भी लेना चाहेगा। दरअसल दोस्तो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के साथ जुड़े हुए खिलाड़ियों को टीम सिलेक्शन और टीम के बारे में कुछ अन्य बातो को गोपनीय रखना होता है। लेकिन टेस्ट टीम में श्रीलंका के खिलाफ चयन न होने पर रिद्धिमान साहा ने टीम मैनेजमेंट कोच राहुल द्रविड़ और बोर्ड प्रेसिडेंट सौरव गांगुली के बारे में मीडिया में खुलेआम उनके बीच हुई बातचीत को बताया।

जिसके बाद से ये मामला कुछ और अधिक गरमाया। और इसी के चलते अब बोर्ड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े नियमो का पालन न करने को लेकर जवाब मांगेगा। केंद्रीय अनुबंध में ग्रुप बी में शामिल साहा के बारे में पता चला है कि उन्होंने नियम 6.3 का उल्लंघन किया है। इस नियम के अनुसार, कोई भी खिलाड़ी खेल, अधिकारियों, खेल में हुई घटनाओं, प्रौद्योगिकी के उपयोग, चयन मामलों या खेल से संबंधित किसी भी अन्य मामले के बारे में किसी तरह के मीडिया में ऐसी टिप्पणी नहीं करेगा जो बीसीसीआई की राय में प्रतिकूल है या खेल, टीम या बीसीसीआई के हित में नहीं है।

बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान बताया, की हां इस बात की पूरी संभावनाएं है, की बोर्ड रिद्धिमान से सवाल जरूर पूछेगी। की कैसे वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े बातो को पब्लिक फोरम में पेश कर सकते है। आगे उन्होंने बताया, की जहां तक बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली की बात है, तो उन्होंने रिद्धिमान साहा को मोटिवेट ही किया है। लेकिन बोर्ड ये सवाल जरूर पूछेगा की बोर्ड से जुड़े बातचीत को पब्लिक के सामने रखने की क्या जरूरत पड़ी।

फ्रेंड्स आपको बताना चाहेंगे, की श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में रिद्धिमान को जगह न दिए जाने के बदले केएस भरत को जगह दी गई है। दरअसल साहा ने टीम सिलेक्शन के दौरान उनके और टीम मैनेजमेंट के बीच हुई सारी बातचीत को मीडिया के सामने जाहिर कर दिया।

हालाकि सौरव गांगुली ने उन्हे टेस्ट टीम में जगह न देकर केवल उन्हे आश्वस्त ही किया था। वही साहा ने राहुल द्रविड़ के बारे में कहा, की उन्होंने उनसे सन्यास के बारे में सोच विचार करने कहा था।