वीडियो : श्रेयस अय्यर ने मारा बिना देखे 90 मीटर लंबा छक्का, रोहित शर्मा का रिएक्शन देखने लायक

दोस्तो फिलहाल भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकराना स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां धमाकेदार तरीके से भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोस्तो इस मैच में फिलहाल श्रेयस अय्यर धमाकेदार तरीके से बल्लेबाजी कर रहे है। और उन्होंने हाल ही में बिना देखे एक जोरदार 90 मीटर लंबा छक्का लगा दिया।

आइए बताते है, आखिर क्या हुआ। और इस मैच में पहले रोहित शर्मा और ईशान किशन ऑपनिंग करने मैदान में आए, जहां दोनो ने अपने खतरनाक फॉर्म दिखाते हुए, 111 रनो की साझेदारी की। और पहले विकेट के लिए 32 गेंदों में 44 रन बनाए। और उस समय तक 30 गेंदों में ईशान अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे।

लेकिन दोस्तो हाल ही की बात करे, तो रोहित शर्मा के पवेलियन जाने पर श्रेयस अय्यर मैदान में आए। और दमदार अंदाज में पारी को आगे बढ़ाया। और फिर दोनों ने धमाकेदार पारी खेलते हुए काफी रन जोड़ लिए थे। लेकिन ईशान अपने शतक के 11 रनो के पहले शनाका की गेंद पर आउट हुए।

और इस तरह ईशान ने दमदार तरीके से 56 गेंदों में 87 रनो की पारी खेली। लेकिन दोस्तो फिलहाल स्ट्राइक पर श्रेयस अय्यर मौजूद है। जिन्होंने अपना असली रंग दिखाते हुए, शानदार छक्का लगाया।

हालाकि जब उन्हे ये गेंद डाली गई, तब उन्होंने गेंद को ठीक तरह से देखा भी नहीं था। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अलग अंदाज में अपना परिचय दिया। और 90 मीटर का एक जोरदार छक्का लगा दिया। जिसके बाद से अब सभी श्रेयस की काफी तारीफ कर रहे है।