‘अनसोल्ड’ सुरेश रैना की खुली क़िस्मत, IPL की टीम गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते आएंगे नज़र?

आईपीएल 2022 का आगाज जल्द ही होनें वाला है। और इसकी शुरुवात हमे 26 मार्च से देखने मिलेगी। जहा इन दिनों एक तरफ आईपीएल को लेकर सभी के मन में उत्साह भरा है। वहीं दूसरी तरफ आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के ऊपर मुसीबत आ चुकी है। दरअसल गुजरात टाइटंस के एक ओपनर खिलाड़ी जेसन रॉय ने इस साल आईपीएल से अपना नाम वापिस ले लिया है। जिसके चलते अब गुजरात टाइटंस को जेसन रॉय की पूर्ति करने के लिए टीम में एक नए खिलाड़ी को जगह देने पड़ेगी।

बता दे, की जेसन रॉय ने अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते है, और इसी वजह से उन्होंने आईपीएल से अपना नाम वापिस ले लिया है। और अब उनकी जगह फैंस टीम के सुरेश रैना को लेने की मांग कर रहे है। क्योंकि इस साल के आईपीएल के मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना को किसी भी टीम ने शामिल नहीं किया और वे अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में आ गए। और इसी वजह से अब सुरेश रैना ने फैंस सोशल मीडिया पर बतौर ओपनिंग खिलाड़ी गुजरात टाइटंस से उन्हे लेने की मांग करते नजर आ रहे है।

क्योंकि गुजरात और रैना के फैंस को लगता है, की गुजरात टाइटंस में रैना, जेसन की जगह बतौर ओपनर बहुत अच्छी भूमिका निभा सकते है। और हर बार की तरह इस बार भी अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से सभी को खुश कर सकते है। आपको बताना चाहेंगे, की सुरेश रैना अब तक के आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे खिलाड़ी है। और इसी वजह से अब रैना के फैंस ट्विटर पर उनके खेल को लेकर ये मांग कर रहे है, की रैना इस फॉर्मेट के महान खिलाड़ियों में से एक है, और उन्हे जेसन की जगह मौका जरूर दिया जाना चाहिए।

आपको बता दे, की रैना और जेसन रॉय दोनो ही इस बार के आईपीएल में एक ही बेस प्राइज के साथ आए थे। लेकिन जेसन रॉय को खरीद लिया गया, लेकिन रैना अनसोल्ड रह गए। लेकिन अगर अब इस ब्रैकेट पर कोई खिलाड़ी नाम वापिस ले तो मौका है, की रैना की इस लीग में एक बार फिर से वापसी हो सकती है। क्योंकि अगर आईपीएल के नियमो की बात करे, तो नियमो के अनुसार कोई भी टीम किसी भी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट की जगह सिर्फ उन्ही खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकती है।

जो सेम बेस प्राइज या फिर मेगा ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड हुआ हो। और इस बार मेगा नीलामी में जेसन और रैना दोनो ही एक बेस प्राइज के साथ नीलामी में आए थे। तो हो सकता है, की रैना हमे जेसन की जगह गुजरात के साथ खेलते हुए दिखाई दे।