दोस्तो जैसा की आप जानते है, की आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन कुछ ही दिनो में हमे देखने मिलेगा। इसका मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बंगलौर में होना है। और इस बार क्रिकेट के बहुत से दिग्गज खिलाड़ी हमे ऑक्शन में देखने मिलने वाले है। क्योंकि आईपीएल टीमों को मात्र कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका दिया गया था। और मुंबई इंडियंस ने भी सिर्फ 4 खिलाड़ी रिटेन किए लेकिन इन खिलाड़ियों में हार्दिक पांड्या का कोई नाम नहीं है।
हालाकि जब मुंबई इंडियंस के रिटेन किए खिलाड़ियों में हार्दिक पांड्या का नाम सामने नही आया, तब सभी कभी हैरान हुए थे। लेकिन उस समय इसके पीछे की वजह किसी को पता नही थी, लेकिन ऐसा क्यों हुआ इसका असली कारण अब पता चल चुका है। मुंबई इंडियंस के थिंक टैंक का हिस्सा रहे जहीर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, की मुंबई इंडियंस ने इस बार पांड्या को रिटेन करने में आलसी क्यों दिखाई।
जाहिर के अनुसार हार्दिक लगातार अपनी फिटनेस के चलते परेशानी से जूझ रहे है। और रिटेंशन प्रक्रिया इतनी आसानी से नहीं होती, उसमे काफी सारी बातों को ध्यान में रखना पड़ता है। जाहिर खान ने बताया, की रिटेंशन प्रक्रिया के चलते जो चर्चाएं की जाती है। वो काफी लंबी होती है। और इसके चलते किसी भी खिलाड़ी को टीम से बाहर और अंदर करने का फैसला इतनी आसानी से नहीं होता।
दोस्तो आपको बताते चले, की मुंबई इंडियंस द्वारा किए गए 4 रिटेन खिलाड़ियों में से कप्तान रोहित शर्मा 16 करोड़, जसप्रीत बुमराह 12 करोड़, सूर्य कुमार यादव 8 करोड़, किरोन पोलार्ड 6 करोड़ रुपए में शामिल किए गए है। और वही उनके जगह हार्दिक पांड्या, कृणाल पंड्या और ईशान किशन जैसे बड़े बड़े खिलाड़ियों को टीम ने बाहर कर दिया है।
दोस्तो आपको बता दे, की जब से हार्दिक चोट से बाहर आए है, उन्हे काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि इस दौरान हार्दिक ने टी20 और आईपीएल में उनकी गेंदबाजी में जरा भी तेज़ी देखने नही मिली। और इसके चलते इनके बल्लेबाजी में भी वो धार नजर आई जिसके लिए हार्दिक पांड्या क्रिकेट में मशहूर है।
और इन्ही सब कारणों से उनके प्लेइंग इलेवन में भी कई प्रकार के सवाल खड़े होने लगे। और फिर इन सब बातो से परेशान होकर हार्दिक ने अपनी फिटनेस पर काम करने का फैसला लिया और इसी वजह से वह दक्षिण अफ्रीका के दौरे के चयन में भी शामिल नहीं हुए। और अब इसी के साथ हार्दिक के सारे फैंस को उन्हे मैदान में पहले की तरह देखने का काफी मन है। देखना ये है, की हार्दिक कब तक अपनी फिटनेस से पूरी तरह तैयार होकर एक बार फिर मैदान में हमे खेलते नजर आयेगे।